BJP MLC ने की पूरे बिहार में कर्फ्यू लगाने की मांग, कोरोना से लड़ने के लिए दिया 6 महीने का वेतन

BJP MLC ने की पूरे बिहार में कर्फ्यू लगाने की मांग, कोरोना से लड़ने के लिए दिया 6 महीने का वेतन

SITAMARHI : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगातार कई बड़े कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार ने पूरे बिहार में लॉक डाउन किया है. लोगों को अपने घरों से निकलने के लिए मना किया गया है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी से जहां बीजेपी के एमएलसी ने पूरे बिहार में कर्फ्यू लगाने की मांग की है.


तिरहुत स्नातक क्षेत्र से बीजेपी एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने राज्य सरकार से बिहार के सभी जिलों में कोरोना से लड़ाई को लेकर पूरे तरीके से कर्फ्यू लगाने की अपील की है. एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने ने कोरोना से लड़ाई सके लिए एक बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने ने अपने 6 महीने का वेतन दान में दिया है. उन्होंने बताया कि बिहार में लॉक डाउन के बावजूद भी लोग सदल पर निकल रहे हैं. 


भाजपा एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए घर में रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अकारण बाहर नहीं निकलने की जरूरत है. उन्होंने लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना की हार होगी और दुनिया जीतेगी. बिहार के सभी लोग गंभीरता से सरकार के सभी आदेशों का पालन करें.