PATNA : वैश्विक महामारी कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. वहीं भारत भी इससे अछूचा नहीं है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंचने वाली है तो वहीं अबतक 450 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन इन सब के बीच राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं.
वहीं हमारा राज्य बिहार कोरोना से मुक्त होने को लेकर तीसरे स्थान पर है, कोरोना संक्रमितों की संख्या यहां 85 पहुंच गई है. जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं राहत की बात यह है कि बिहार में कोरोना संक्रमित तेजी से ठीक होकर घर जा रहे हैं. अबतक 37 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट गए हैं. वहीं शुक्रवार को 5 अन्य संक्रमितों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. दूसरी जांच के बाद इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
आंकड़ो को देखें तो बिाहर के 45 फिसदी से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस बारे में एनएमसीएच के नोडल अधिकारी का कहना है कि बिहार में इलाज में प्रोटोकॉल का पालन, संक्रमित युवाओं की संख्या ज्यादा, शुरू में ही बिमारी का पकड़ में आ जाने समेत कई कारण है. जिससे यहां के मरीजों का रिकवरी रेट सही है.