कोरोना से 6 शिक्षकों की मौत, प्रिंसिपल की भी गयी जान

कोरोना से 6 शिक्षकों की मौत, प्रिंसिपल की भी गयी जान

DELHI : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 984 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की जान गयी है। कोरोना संकट के बीच कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 150 से ज्यादा शिक्षक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 6 शिक्षकों की जान चली गयी है। आज कोरोना से सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गयी। 


दिल्ली के कल्याणपुरी स्थित सर्वोदय स्कूल के प्रिंसिपल ओमपाल सिंह की आज कोरोना से मौत हो गयी। कोरोना वॉरियर्स के तौर पर तैनान शिक्षक तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब तक दिल्ली में 150 से ज्यादा शिक्षक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से 6 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। सरकारी स्कूल के शिक्षक बतौर कोरोना वॉरियर्स लगातार पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं। 


दिल्ली में कोरोना के आंकड़ें डराने वाले हैं। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 1501 केस मिले हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 32810 तक पहुंच गया है। पिछले चौबीस घंटे में दिल्ली में 24 घंटे में 48 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी।  ये एक दिन में इस वायरस,से राजधानी में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है। अब दिल्ली में कोरोना से कुल मौत की संख्या 984 तक पहुंच गयी है।