कोरोना से बचाव के लिए इमारत-ए-शरिया की अपील, मरकज में शामिल तब्लीगी सामने आकर जांच कराएं

कोरोना से बचाव के लिए इमारत-ए-शरिया की अपील, मरकज में शामिल तब्लीगी सामने आकर जांच कराएं

PATNA : देशभर में एक तरफ जहां कोरोना संकट के बीच तबलीगी जमात के रवैए को लेकर आलोचना हो रही है. वहीं इमारत-ए-शरिया ने अब मुस्लिम समाज के लोगों से कोरोना को लेकर बचाव के लिए अपील की है. इमारत-ए-शरिया के हजरत ने कहा है कि जिन लोगों को कोरोना का संदेह है. वह अपनी जांच अवश्य कराएं.


इमारत-ए-शरिया की तरफ से एक अपील जारी कर लोगों से यह कहा गया है कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एहतियात जरूरी है. लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखना भी बेहद जरूरी है. लिहाजा डॉक्टरों की तरफ से जो निर्देश दिए जा रहे हैं. उसका पालन करना चाहिए. हजरत अमीर ए शरियत ने कहा है कि सरकार जिस तरह के सुरक्षा के बंदोबस्त कर रही है. उसका साथ देना सबके लिए बेहद जरूरी है. यह असल में सरकार की नहीं अपनी मदद है. अपने घर और परिवार की मदद है. जिस आदमी को भी सूखी खांसी, बुखार, बदन में दर्द हो या जिनके मोहल्ले में कोरोना वायरस पहुंच चुका हो, उन्हें चाहिए कि खुद अपनी जांच करा लें.


इमारत-ए-शरिया की ओर से यह कहा गया कि बीमारी की जांच होने के बाद यह तय हो जाएगा कि खतरा है या नहीं है. अगर बीमारी है तो इसका इलाज होगा और अल्लाह ताला बीमारी से शिफा देंगे. एमआर केसरिया नए लोगों से बिना घबराए हालात का मुकाबला करने को कहा है. इसके साथ ही साथ शरिया की तरफ से हजरत निजामुद्दीन मरकज में गए उन लोगों से भी अपील की गई है कि वह जांच के लिए आगे आएं.