PATNA : कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने बिहार को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने आपदा से निपटने के लिए बिहार को 708 करोड़ों रुपए की राशि दी है। बिहार को यह सहायता राशि जारी कर दी गई है। राज्य आपदा मद एसडीआरएफ के तहत बिहार को 708 करोड़ों रुपए की राशि मिली है।
आपदा मद के तहत राज्यों को मिलने वाली यह राशि अमूमन वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही खत्म होने के बाद मिला करती थी लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार को यह राशि पहले ही जारी कर दी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार को वित्तीय वर्ष शुरू होने के तीसरे ही दिन राशि जारी कर दी गई हो। बिहार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से उठाया गया यह फैसला बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।
कोरोना क्राइसिस के बीच 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मुद्दों को उठाया था। मुख्यमंत्री ने केंद्र की तरफ से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मदद की मांग की थी। बिहार की आर्थिक स्थिति से भी प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार ने अवगत कराया था जिसके बाद अब केंद्र में आपदा मद में राशि रिलीज की है। आपको बता दें कि राज्य सरकार करुणा से निपटने के लिए दो हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है। राज्य सरकार ने गरीबों के खाते में एक हजार रुपए देने के अलावा दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों तक भी आर्थिक मदद पहुंचाना शुरू किया है। ऐसी स्थिति में आपदा मद की राशि मिलने से बिहार को बड़ी मदद मिलेगी। आपदा मद की राशि में 25 फ़ीसदी बिहार सरकार खर्च कर सकती है जबकि शेष 75 फ़ीसदी की राशि केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाता है।