कोरोना संकट में शराब माफिया का दुस्साहस, छापेमारी करने गई पुलिस टीम को कुत्ते से कटवाया

कोरोना संकट में शराब माफिया का दुस्साहस, छापेमारी करने गई पुलिस टीम को कुत्ते से कटवाया

MUZAFFARPUR : लॉकडाउन के बीच अजब-गजब किस्से सामने आ रहे हैं। एक तो लॉकडाउन में सूबे में शराबबंदी के बीच शराब तस्करी का धंधा कर रहे थे और जब पुलिस पकड़ने  गयी तो अपना पालतू कुत्ता पुलिस पर छोड़ दिया। सिपाहियों को मौके से जान बचा कर भागना पड़ा। 


जिले के भगवानपुर चौक का ये मामला है।ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों ने स्कूटी से आ रहे शराब माफिया मुकेश कुमार को पकड़ लिया। पास में ही उसका घर है। मुकेश के पकड़े जाने पर उसका पालतू कुत्ता, परिजन और पड़ोसी भी आ गए। मुकेश ने अपने कुत्ते को पुलिस पर छोड़ दिया। मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने दोनों सिपाहियों को काट लिया। परिजन और पड़ोसियों ने भी पुलिस पर हमला किया। दो बार कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद सिपाही जान बचाकर भागे।


इस बीच मुकेश स्कूटी और शराब समेत फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मुकेश के घर पर छापेमारी की। उसके फ्रिज से शराब की बोतलें मिली। उसने घर में भी शराब की बोतलें छिपाकर रखी थी। पुलिस ने मुकेश के सहयोगी प्रकाश और मनोज समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उस कुत्ते को भी पकड़कर थाने ले गई, लेकिन बाद में छोड़ दिया।