कोरोना संकट में PDS डीलर की अनोखी पहल; सभी गरीबों को मुफ्त बांट रहे अनाज, दे रहे मास्क और साबुन भी

कोरोना संकट में PDS डीलर की अनोखी पहल; सभी गरीबों को मुफ्त बांट रहे अनाज, दे रहे मास्क और साबुन भी

CHAPRA : जहां एक तरफ बिहार के कई इलाकों से राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला लगातार सामने रहा है । ऐसे में छपरा से एक दिल को सुकून देनी वाली खबर सामने आयी है जहां एक पीडीएस दुकानदार ने कोरोना संकट के बीच नजीर पेश करते हुए लोगों को न सिर्फ मुफ्त राशन बांटा साथ ही साबुन और मास्क देकर लोगों को कोरोना के बीमारी पर जागरूक भी किया। 


बनियापुर के कराह पंचायत में एक पीडीएस दुकानदार राकेश कुमार सिंह ने बड़ी पहल करते हुए गरीब उपभोक्ताओं को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाया है। दरअसल सरकार की तरफ से पीएचएच लेवल के लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की गयी है लेकिन ये दुकानदार हर जरूरतमंद गरीब ग्राहकों को मुफ्त में अनाज बांट रहे हैं। वे  इसके लिए खुद अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं। इस दौरान संचालक विपुल कुमार सिंह के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त साबुन और मास्क भी दिया और लाभुको से घर पर रहने तथा लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।


संचालक ने बताया कि दुकान से जूड़े अधिकांश कार्डधारी मजदूर व असहाय हैं। लॉक डाउन के कारण उनका काम धंधा पूर्ण रूप से बंद हो गया है। ऐसे में आर्थिक तंगी झेल रहे सभी कार्डधारियों को नि:शुल्क राशन दिया गया। जबकि प्रावधान है कि 5 किलो नि:शुल्क चावल के अलावे प्रति यूनिट 3 किलो चावल तथा 2 किलो गेहूं पीएचएच के तहत देना है। पीएचएच के राशन के बदले रूपये भी लेने हैं। नि:शुल्क राशन पाकर कार्डधारी काफी खुश हैं। सैमूल निशा, इरसाद, अनुज कुमार सहीत दर्जनों लाभुकों ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में जनविक्रेता का सहयोग सराहनीय है।