1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Apr 2020 07:53:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : लॉकडाउन के बीच पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर छोटकी मसौढ़ी हाल्ट के बीच स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी। लॉकडाउन में दोनों ट्रैक के सहारे जहानाबाद जा रहे थे। दोनों थक कर पेड़ की छाव में अपलाइन पर बैठ कर आराम करने लगे इसी दौरान दोनों को नींद लग गयी। तभी उधऱ से गुजर रही स्पेशल ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान अरवल जिले के करपी थाने के करवां बलराम गांव का निवासी सुबोध कुमार(20) और बैद्यनाथ कुमार(20) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मधुबनी में नेटवर्किंग कंपनी में काम कर रहे थे लेकिन देश में जैसे ही लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया तो उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके बाद दोनों हालात से परेशान हो कर पैदल ही चल पड़े और मधुबनी से रेलवे ट्रैक के सहारे अरवल के लिए निकल चले।
इस दौरान जब जहानाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ स्टॉपेज पहले ही तारेगना रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तब दोनों युवक स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई जिसके बाद आधार कार्ड और बैंक पासबुक के आधार पर दोनों की पहचान हो सकी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।