कोरोना संकट के बीच तेजस्वी का प्रार्थना पत्र, बिहार की जनता से की अपील

कोरोना संकट के बीच तेजस्वी का प्रार्थना पत्र, बिहार की जनता से की अपील

PATNA : कोरोना संकट के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार वासियों के लिए जन प्रार्थना पत्र जारी किया है. तेजस्वी यादव ने इस प्रार्थना पत्र के जरिए लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए साहस दिखाना होगा हर बिहारी को बिहार का रक्षक बनकर कोरोना से लड़ना होगा.

नेता प्रतिपश्र तेजस्वी यादव ने बिहार वासियों से अपील की है कि इंसानियत पर आए इस खतरे को देखते हुए जागरूकता, साहस, सक्रियता और सतर्कता के साथ मुकाबला करने की जरूरत है.तेजस्वी ने कहा है कि सरकार के हर कदम का सहयोग करना इस वक्त सबसे बेहतर विकल्प है. नियमों का पालन करें और बचाव के उपायों को अपनाएं. तेजस्वी ने आम लोगों से यह अपील की है.


तेजस्वी यादव ने अपने प्रार्थना पत्र में कुल 15 बिंदुओं पर बिहार की जनता से अपील की है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सब बिहार रक्षक बंद कर हर बिहारी को कोरोना से बचा सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं कि तेजस्वी ने किन 15 बिंदुओं पर अपनी अपील बिहारियों के सामने रखी है.

1. कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में हम सभी सिपाही हैं, फ़ौजी हैं, डॉक्टर हैं, हम बिहार रक्षक हैं। 

2. हमारे द्वारा बरती हर सावधानी, अपनाया हुआ बचाव का हर उपाय, नियमों का पालन हमारे द्वारा बिहार की और राष्ट्र की सच्ची सेवा होगी। 

3. जहां तक सम्भव हो घर से ना निकलें। हम अपने घर में रुकेंगे तो बीमारी रुक जाएगी|

4. हर व्यक्ति दूसरे से कम से कम पाँच फ़ीट की दूरी बरतें। 

5. अपने हाथों को बार-बार साबुन या हैंडवाश से धोते रहें। 

6. मास्क ना हो तों गमछा या रूमाल मुँह पर बांधकर घर से बाहर निकलें। 

7. महिलाएँ साफ़ दुपट्टा, चुन्नी, ओढ़नी या रूमाल को मुँह पर रखें। 

8. आँख, नाक और मुँह को छूने से बचें। 

9. बड़े- बुज़र्गों का ख़ास ख़्याल रखें, उन्हें बचाव के उपाय समझाएँ। 

10. घर में रहना सबसे आसान उपाय है, दुआ भी यही है दवा भी यही है। 

11. ज़िम्मेदारी बहुत बड़ी है और ज़िम्मेदारी हम सब की है, बड़ी ज़िम्मेदारी से अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँगे। 

12. हर एक इंसान इसे तपस्या समझें, भक्ति समझें, कर्तव्य समझें। 

13. जिस प्रकार हम सब व्रत रखते हैं उसी प्रकार कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग को व्रत समझें। 

14. प्रण लें कि हर नियम का पालन करेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे। 

15. हर बिहारी, हर देशवासी के लिए ये परीक्षा की घड़ी है, भारत हमेशा जीता है और आगे भी जीतेगा। हिम्मत, हौसला और सही फ़ैसला ही बेहतर परिणाम लाएगा।