दूल्हा-दुल्हन राजी लेकिन लॉकडाउन का सितम, कोरोना संकट के बीच कैसे होगी शादी

दूल्हा-दुल्हन राजी लेकिन लॉकडाउन का सितम, कोरोना संकट के बीच कैसे होगी शादी

PATNA : 14 अप्रैल के बाद शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है जिनकी शादियां ठीक हो चुकी है वह शुभ घड़ी आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन में दूल्हा दुल्हन के राजी रहने के बावजूद शादियों पर संकट खड़ा  है. कोरोना महामारी के बीच शादियां कैसे होंगी इसे लेकर सभी परेशान हैं. अप्रैल में 15 तारीख से विवाह के शुभ मुहुर्त की शुरूआत हो रही है और इस महीने में पांच मुहुर्त हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते सबपर ग्रहण लग गया है.

अप्रैल के बाद मई में होने वाली शादियां भी कैंसिल हो रही है. क्योंकि शादी से पहले उसकी तैयारियां की जाती है लेकिन लॉकडाउन होने के कारण न तो शॉपिंग हो पाई है और न ही बाजार खुले हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता के कारण भी लोग मई में होने वालीं शादियों को भी कैंसिल कर रहे हैं. 

इसके चलते जून में शादियों का दवाब बढ़ सकता है. लेकिन जून में शादी के सिर्फ तीन शुभ मुहुर्त है. इसके बाद जुलाई से नबंवर तक कोई मुहुर्त नहीं है. अगले साल मार्च तक सीर्फ 6 ही शुभ मुहुर्त हैं. वहीं शादी के सीजन में लॉकडाउन होने के कारण कारोबार ठप पड़ गया है. शादी कराने वाले पुरोहीत भी परेशान हैं.