PATNA: शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन के समय में बंद स्कूलों को लेकर निर्देश दिया था इस दौरान वह सिर्फ ट्यूशन फीस ही से ले सकते हैं. जबरन फीस नहीं दे सकते है. लेकिन स्कूल जबरन सभी तरह के फीस वसूल रहे हैं. इसको लेकर परिजनों को वह मैसेज कर रहे हैं. ऐसे स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करने का मन बना लिया है.
मना करने के बाद भी दे रहे दवाब
डीएम ने मना किया था कि फीस जमा करने को लेकर कोई भी स्कूल परिजनों पर दवाब नहीं देंगे, लेकिन आदेश के खिलाफ जाकर भी कई स्कूल पैसा मांग रहे हैं. इसकी शिकायत लगातार विभाग को मिल रही है.
शिक्षा विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण
आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों से शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. निजी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी कई स्कूल फीस ले रहे है. अगर स्कूल नहीं मानते हैं तो शिकायत मिलने वाले स्कूलों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए विभाग बाध्य होगा. शिक्षा विभाग के पास लगातार परिजनों की शिकायतें आ रही है कि स्कूल जबरन फीस मांग रहे हैं. लेकिन आर्थिक संकट के बीच वह पैसे देने में समक्ष नहीं है. ऐसे में दवाब देने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.