PATNA : वैशाली जिले के राघोपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद राघोपुर पूर्वी गांव को सील कर दिया गया है। वहीं गांव के 32 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। मौके पर प्रशासन के तमाम आलाधिकारी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं।
वैशाली के जुड़ावनपुर राघोपुर पूर्वी गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी और सदर एसडीपीओ राघव दलाल ने पीड़ित गांव का दौरा किया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि राघोपुर पूर्वी गांव का रहने वाला युवक पटना एम्स में भर्ती था जिसका सैंपल पॉजिटिव आया है। इसके बाद वैशाली जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। बता दें कि पटना एम्स में बुधवार को 35 वर्षीय एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह मरीज वैशाली के राघोपुर का रहने वाला है।
गांव के तीन किलोमीटर का इलाका भी पूरी तरह सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जाएगा। वहीं आसपास रहने वाले सभी लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। बता दें कि इस मरीज का पटना के राजेन्द्र नगर स्थित नर्सिंग होम में भी इलाज हुआ था। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सिंग होम को देर रात सील कर दिया और वहां के सभी कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया।