कोरोना पर पीएम मोदी की आज आपात बैठक, पीएमओ के अधिकारी होंगे शामिल

कोरोना पर पीएम मोदी की आज आपात बैठक, पीएमओ के अधिकारी होंगे शामिल

DESK : भारत में कोरोना का दहशत फैलना शुरू हो चूका है। राजधानी दिल्ली में Covid 19 से एक व्यक्ति की मौत के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपात बैठक बुलाने जा रहे हैं। आज दोपहर में पीएम की ये बैठक बुलाई गई है, जिसमें पीएमओ के अधिकारी शामिल होंगे। चीन से भारत में आए नए वेरिएंट को लेकर अब केंद्र सरकार अलर्ट नज़र आ रही है। 




आपको बता दें, चीन में कोरोना से स्थिति भयावह हो चुकी है। यहां हालात ऐसे हो गए हैं कि अब अस्पतालों में मरीज़ के लिए न तो बेड उपलब्ध है और न ही ऑक्सीजन मिल पा रहा है। इसके अभाव में मरीज़ दम तोड़ रहे हैं। यहां तक कि इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी बेहोश होने लगे हैं। कोरोना के संक्रमण के बाद देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। 




अब भारत में भी स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो इसके लिए सरकार पहले से तैयार रहना चाहती है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट BF 7 जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में अचानक से तेजी से पांव पसार रहा है।  इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया था कि वायरस के उभरते हुए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग को तैयार किया जाए।