कोरोना ने लटका दिया मैट्रिक का रिजल्ट, आखिरकार कॉपी जांच पर बिहार बोर्ड ने लगाई रोक

कोरोना ने लटका दिया मैट्रिक का रिजल्ट, आखिरकार कॉपी जांच पर बिहार बोर्ड ने लगाई रोक

PATNA : कोरोना वायरस ने  बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट लटका दिया है. बिहार मैट्रिक के रिजल्ट में अब देरी होना लगभग तय माना जा रहा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार बोर्ड ने कॉपी जांच का काम फिलहाल 31 मार्च तक बंद कर दिया है.

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की कॉपी जांचने का काम 31 मार्च तक बंद किया है. साथ ही साथ अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को ही इस संबंध में आदेश दे दिया था.


हालांकि बिहार बोर्ड से इंटर का एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं को रिजल्ट समय पर मिल जाने की उम्मीद है. इंटर की कॉपी पहले ही जांची जा चुकी है, लेकिन मैट्रिक के कॉपियों का मूल्यांकन अभी चल रहा था.

बोर्ड के इस फैसले के बाद यह तय माना जा रहा है कि मैट्रिक के रिजल्ट में देरी होगी हालांकि समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर छात्रों को समय पर रिजल्ट देने के लिए कमिटेड रहे हैं और उन्होंने इस बात का संकेत दिया है कि फिलहाल भले ही कोरोनावायरस के खतरे के कारण कॉपी जांच का काम रोक दिया गया हो लेकिन करुणा से राहत मिलते ही दोगुनी रफ्तार से आगे का काम पूरा किया जाएगा