बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किये गए प्रमोट, बिना परीक्षा लिए ही 8वीं तक के छात्र अगली क्लास में भेजे गए

बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किये गए प्रमोट, बिना परीक्षा लिए ही 8वीं तक के छात्र अगली क्लास में भेजे गए

PATNA : बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगले क्लास में प्रमोट कर दिया गया है। बिहार के 72 हजार सरकारी प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के बच्चे कोरोना के कारण परीक्षा नहीं दे सके थे और अब राज्य सरकार ने उन्हें अगली क्लास में प्रमोट करने का आदेश दे दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने विभाग के फैसले पर मुहर लगा दी है।


शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद राज्य के तकरीबन दो करोड़ बच्चे बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में प्रमोट हो गए हैं। बिहार में कोरोना महामारी फैलने के बाद लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था और बाद में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्कूल भी बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में बच्चों के कैरियर को लेकर उहापोह की स्थिति थी लेकिन अब सरकार ने बिना परीक्षा ही उन्हें प्रमोट करने का फैसला ले लिया। 


आपको बता दें कि बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में मार्च महीने में परीक्षा का शेड्यूल तय किया था। क्लास 5 से 8 तक की परीक्षा 16 मार्च से जबकि क्लास 1 से लेकर 4 और क्लास 6 से लेकर 7 की वार्षिक परीक्षा 26 मार्च से होनी थी। लेकिन यह परीक्षाएं नहीं हो सकी और अब स्कूली बच्चों को प्रमोट कर दिया गया है।