कोरोना महामारी में मदद को आगे आया बिहार पुलिस एसोसिएशन, वेतन से एक हजार की राशि देंगे सभी सदस्य

कोरोना महामारी में मदद को आगे आया बिहार पुलिस एसोसिएशन, वेतन से एक हजार की राशि देंगे सभी सदस्य

PATNA : कोरोना  जैसी महामारी से निपटने के लिए अब बिहार पुलिस एसोसिएशन भी सामने आया है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के सदस्य अब अपने वेतन से 1000 रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. 


बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि हमने हालात को देखते हुए यह फैसला किया है. राज्य में कोरोना  जैसी महामारी लगातार फैल रही है. ऐसे मुश्किल वक्त में हमारा फर्ज है कि सरकार की मदद की जाए एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने फैसला किया है. पुलिसकर्मी स्वेच्छा पूर्वक अपने वेतन से 1000 रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. 


आपको बता दे कि बिहार पुलिस एसोसिएशन के राज्य भर में लगभग 18000 सदस्य हैं. इस लिहाज से अगर एसोसिएशन के सभी सदस्य स्वेच्छा पूर्वक 1000 की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देते हैं, तो 18,00,000 रुपए की बड़ी रकम मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए चली जाएगी.