कोरोना महामारी में डॉक्टरों पर हो रहे हमले का विरोध, IMA ने 23 अप्रैल को काला दिवस मनाने का किया एलान

कोरोना महामारी में डॉक्टरों पर हो रहे हमले का विरोध, IMA ने 23 अप्रैल को काला दिवस मनाने का किया एलान

PATNA : देश में पहले कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों के ऊपर हो रहे हमले के मुद्दे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कमर कस ली है. आईएमए ने 23 अप्रैल को देशभर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है. इसके पहले 22 अप्रैल को सभी अस्पतालों में आईएमए की तरफ से कैंडल जलाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी भावना प्रकट की जाएगी.


आईएमए के इस फैसले का बिहार ने भी समर्थन किया है. बिहार के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर 23 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे. इस दौरान उनकी तरफ से डॉक्टरों के ऊपर किए जा रहे हमलों के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से नाराजगी जताई जाएगी.


बिहार में भी कोरोना वारियर्स के साथ अभद्रता हुई है. बक्सर से लेकर मोतिहारी तक तमाम बड़े मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही पुलिसवालों के साथ भी मारपीट की घटना सामने आई.