कोरोना कोई मामूली बीमारी नहीं है, DGP ने कहा- 'सट लs तs गइलs बेटा, छटपटाये के नइखे', देखिये वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 May 2020 02:45:39 PM IST

कोरोना कोई मामूली बीमारी नहीं है, DGP ने कहा- 'सट लs तs  गइलs  बेटा, छटपटाये के नइखे', देखिये वीडियो

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ते हुए 500 के आंकड़े को पार कर गया है. 4 मई से लॉकडाउन- 3 की शुरुआत हो रही है. केंद्र सरकार की ओर से देश के जिलों को तीन जोन में बांट कर उन इलाकों में सशर्त छूट देने की बात कही गई है. लेकिन बिहार सरकार ने राज्य के जिलों को सिर्फ दो ही जोन में बांटने का निर्णय लिया है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीडियो जारी कर लोगों से पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की है. इसके आलावा उन्होंने भोजपुरी में भी एक वीडियो जारी किया है. 


DGP बोले - "सट लs तs  गइलs  बेटा"
पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का भोजपुरी पट्टी के इलाकों से खास लगाव रहा है. दरअसल वह शाहाबाद के इलाके से ही आते हैं. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने और सरकार के साथ सहयोग करने के लिए डीजीपी ने भोजपुरी में भी एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि "नमस्कार, हम गुप्तेश्वर पांडेय, रउआ सब के सेवक, रउआ सब के भाई, रउआ सब के बेटा...बिहार के बचावे के बाs, बाउंस बैक बिहार भाई लोगों शुरू कइले बाs सबके बहुत-बहुत धन्यवाद ! कोरोना कउनो मामूली बीमारी नइखे, ई छुअला प नाs, जइसे एगो कहावत बा s कि " सटल त गइला बेटा" लेकिन सटहूं के जरूरत नइखे, एक मीटर पहले से ही ध लेताs. मुंह पर मास्क लगा के रखीं."





"बाल-बच्चा, कनिया, दुल्हन साथे घर में रहीं"
डीजीपी ने आगे कहा कि "बाहर त निकले के नइखे, बहुत जरूरत बाs त मुंह प मास्क लगा के और परमिशन ले के निकलीं. साबुन से हाथ धोवत रहीं. घर में रहीं. बाल-बच्चा, अपन कनिया, अपन दुल्हन साथे, सब केहू घर में आनंद करीं. छटपटाये के नइखे, अकबकाये के नइखे. समय ई 15 दिन-20 दिन कट जाई. ठीक से हमनी के बिहार के बचा लेम जा. पुलिस और डॉक्टर से कतहूं झंझट मत करम जाs. समाज के हर कहूं से निहोरा बाs कि बिहार के बचावे में हमर सहयोग करीं जाs. धन्यवाद !"