कोरोना को लेकर प्री-एक्टिव है बिहार, सीएम बोले- एक-एक लोगों की हो रही स्क्रीनिंग

कोरोना को लेकर प्री-एक्टिव है बिहार, सीएम बोले- एक-एक लोगों की हो रही स्क्रीनिंग

PATNA : कोरोना का आंकड़ा इंडिया में अब तेजी से बढ़ रहा है. भारत में अब तक लगभग 3000 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. बिहार में भी पिछले 10 दिन में लगभग 10 गुना मरीज बढ़े हैं. सूबे में अब मरीजों की संख्या 31 हो गई है. सीएम नीतीश लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं. आज सीएम ने डॉक्टर्स के साथ 'नेक संवाद' किया. सीएम ने कहा कि सरकार लगातार कमा कर रही है. लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में एक-एक लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. बिहार सरकार 13 मार्च से ही इसपर नजर बनाये हुए है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हर एक जरूरी कदम उठा रही है. सहयोग के साथ बिहार इस संकट से जल्द ही पार पा लेगा. सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना का अपडेट लिया. अपने संबोधन में सीएम ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया कि स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से अमल कर रहा है. 


सीएम ने बताया कि कोरोना को लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीएम ने बताया कि सर्कार एक्टिव तरीके से काम कर रही है. देश में लॉक डाउन शुरू करने से पहले ही बिहार ने यह निर्णय दो  दिन पहले ही ले लिया था. एनएमसीएच को कोविड 19 के लिए विशेष अस्पताल चयनित किया गया है. सरकार चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.