ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Minister List : मैं शपथ लेता हूं कि …', BJP, JDU, HAM, LJP और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से कौन-कौन बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट नीतीश सरकार का नया मंत्रिमंडल घोषित: सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह सहित कई नेताओं को मंत्रालय की जिम्मेदारी, कुल 26 लोगों को मिली जगह Vijay Kumar Sinha Oath : मैं विजय कुमार सिन्हा… विजय सिन्हा दूसरी बार बनने जा रहे उपमुख्यमंत्री, लिया मंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath Ceremony: PM मोदी पहुंचे पटना, नीतीश कुमार की 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने की शपथ समारोह का होंगे गवाह Samrat Chaudhary Oath : मैं सम्राट चौधरी… सम्राट चौधरी ने दूसरी बार बनने जा रहे उपमुख्यमंत्री, लिया मंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath : मैं नीतीश कुमार… नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली CM पद की शपथ, बिहार में बना नया राजनीतिक रिकॉर्ड Sanjay Singh Tiger: कौन हैं आरा के संजय सिंह टाइगर? जानें क्यों नीतीश कुमार और BJP ने दिखाया विश्वास Bihar Politics : नीतीश ने बिहार में रचा इतिहास: क्या अब देश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे? Rama Nishad: कौन हैं रमा निषाद? जिन्हें नीतीश सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी Shreyasi Singh: कौन हैं बिहार की 'गोल्डन गर्ल' श्रेयसी सिंह? जिनकी नीतीश की नई कैबिनेट में हुई एंट्री, जानिए विधायक की पूरी कहानी

कोरोना वायरस को लेकर एक्सपोज होगा चीन, WHO की टीम करेगी जांच

1st Bihar Published by: Updated Tue, 30 Jun 2020 10:09:13 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर एक्सपोज होगा चीन, WHO की टीम करेगी जांच

- फ़ोटो

DESK : चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस की दुनिया भर में कहर मचाया और अब तक के लाखों लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े से लेकर छोटे देश तक परेशान है लेकिन चीन लगातार वायरस को लेकर अहम जानकारियां छिपा रहा है। लेकिन अब कोरोना वायरस को लेकर चीन को एक्सपोज करने की तैयारी शुरू हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने अपनी एक टीम टीम भेजने का फैसला किया है। डब्लूएचओ की एक टीम अगले हफ्ते चीन पहुंचेगी और वह कोरोना वायरस के फैलने ने के स्थान से लेकर उसकी पूरी डिटेल की जांच करेगी। 


दरअसल दुनिया भर से चीन के ऊपर यह दबाव बन रहा था कि वह कोरोना वायरस से को लेकर पूरी रिसर्च के लिए डब्ल्यूएचओ को सहयोग करे। अमेरिका ने इस मामले को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन को हड़काया था और डब्ल्यूएचओ की फंडिंग बंद कर देने तक की धमकी दे डाली थी। अमेरिका की इस धमकी का बड़ा असर हुआ और आखिरकार डब्ल्यूएचओ ने चीन में अपनी एक जांच टीम भेजने का फैसला किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि हम कोरोना वायरस के बारे में सब कुछ पता लगाना चाहते हैं, तभी बेहतर तरीके से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकेगी। यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि वायरस आखिर कहां से आया। इसके लिए अगले हफ्ते WHO एक टीम चीन भेज रहा है। उम्मीद कर सकते हैं कि कोरोना वायरस के असल कारणों को हम समझ पाएंगे। 


बीते साल चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस को कोविड-19 के रूप में जाना जाता है। दुनिया भर में फैली इस बीमारी के चपेट में एक करोड़ लोग आ चुके हैं। लगातार यह चर्चा होती रही है कि कोरोना वायरस वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी से निकलकर दुनियाभर में फैला है। अब डब्ल्यूएचओ इसके सबूत जुटाएगा। डब्ल्यूएचओ की टीम को चीन कितना सहयोग करेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन दुनियाभर के दबाव के सामने अब चीन की बोलती बंद है और वह एक्सपोज होने के कगार पर खड़ा दिखता है। कोरोना वायरस ने अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को अपने संक्रमण के दायरे में लिया है और करीबन साढ़े 5 लाख लोग अपनी जान गवा चुके हैं। दुनिया भर के कई बड़े देशों की अर्थव्यवस्था की कमर कोरोना ने तोड़ कर रख दी है। ऐसे में शक्तिशाली देशों के निशाने पर चीन खड़ा है।