Corona के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने बुलाई रिव्यू मीटिंग, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से तैयार रहने को कहा

Corona के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने बुलाई रिव्यू मीटिंग, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से तैयार रहने को कहा

DELHI: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी राज्यों के साथ बैठक हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समते सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में केंद्र ने सभी राज्यों से सतर्कता बरतने और अस्पतालों में सभी तरह की तैयारी रखने का निर्देश दिया है।


दरअसल, देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। 24 घंटे के भीतर देशभर में 6050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई रिव्यू मीटिंग में राज्यों से कोरोना से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों को इस बात का वादा किया है कि कोरोना की रोकथाम में प्रयोग की जाने वाली सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं केंद्र सरकार राज्यों को मुहैया करवाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने पीएम मोदी के मंत्र ट्रेक ट्रेस और ट्रीटमेंट को दोहराया और कहा कि राज्य इस पर ध्यान दें।


बता दें कि देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया इससे पहले भी कई बैठकें कर चुके हैं। केंद्र सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गई है और लागातार हालात पर नजर बनाए हुए है। बीते 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर बैठक की थी और कोरोना से निपटने के लिए सभी को तैयार रहने के लिए कहा था।