पटना में घर-घर जाकर सर्वे का काम शुरू, कोरोना को लेकर पूछे जाएंगे ये सवाल

पटना में घर-घर जाकर सर्वे का काम शुरू, कोरोना को लेकर पूछे जाएंगे ये सवाल

PATNA : कोरोना के कहर को देखते हुए  पटना में हर घर का सर्वे किया जा रहा है. कोरोना पर नियंत्रण के लिए निगम क्षेत्र में 5 सदस्यों की  575 टीम सर्वे के काम में जुट गई है.  इस दौरान 75 वार्डों में 375 टीमों ने कुल 1642 घरों का सर्वे किया. जिसमें से 9 सर्दी खांसी के मरीज मिले हैं.

 सर्वे में 1 महीने के अंदर विदेश से लौटे लोगों की जानकारी के साथ ही सर्दी खांसी व बुखार आदि की शिकायत करने वालों की सूची जुटाई जा रही है. संक्रमण के लक्षण से संबंधित सवाल भी पूछे जा रहे हैं, जिन घरों का सर्वे किया गया और घर में संक्रमण के लक्षण पाए गए तो वहा तत्काल सेनेटाइजेसन का काम कराया गया.  सर्वे टीम में एक स्वास्थ्य कर्मी, आगनवांडी, पुलिस का जवान, शिक्षक औक सफाई निरीक्षक शामिल हैं. 

 सर्वे में घर कS मुखिया का नाम, मोहल्ले का नाम, वार्ड संख्या, थाना का नाम, घर के कुल सदस्यों की संख्या, नाम और उम्र क्या है, घर का कोई सदस्य 15 दिनों में सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित था?  कोई एक सदस्य विदेश से लौटा है? यदि लौटा है तो नाम उम्र आने की तारीख जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं.