PATNA: बिहार में कोरोना को लेकर हालात खतरनाक होते जा रहे हैं. सूबे में आज एक दिन में 13 नये मरीजों की पहचान हुई है. ये हाल तब है जब बिहार में जनसंख्या के लिहाज से टेस्ट काफी कम हो रहे हैं. खतरनाक बात ये भी है कि पॉजिटिव पाये गये मरीज अलग-अलग जिलों के हैं.
4 जिलों में पाये गये 13 नये मरीज
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है. प्रधान सचिव के मुताबिक आज हुई जांच में मुंगेर के 7, बक्सर के 4, पटना के एक और रोहतास के एक मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें मुंगेर, बक्सर और पटना के मरीजों कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये थे. लेकिन रोहतास में पॉजिटिव पाये गये मरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. सरकार उसकी छानबीन कर रही है.
बिहार में 126 मरीजों की हुई पहचान
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 126 मरीजों की पहचान हो गयी है. ये हाल तब है जब जनसंख्या के लिहाज से बिहार में कोरोना के टेस्ट की संख्या काफी कम है. बिहार के मुकाबले कम आबादी वाले राज्यों में कोरोना के टेस्ट काफी ज्यादा तादाद में की जा रही है. अहम बात ये भी है कि आज पॉजिटिव पाये गये 13 मरीज अलग अलग जिलों के हैं. इससे पहले सिवान या बिहारशरीफ में एक ही परिवार के लोग पॉजिटिव पाये जा रहे थे. प्रशासन ने उन्हें आइसोलेट कर कोरोना के प्रसार को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन अब अलग अलग जिलों के लोग पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. सब की पहचान कर उन्हें अलग थलग करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है.