स्वास्थ्य विभाग में कोरोना को लेकर 22 आईडीएसपी की हुई बहाली, इन जिलों में होगी तैनाती

स्वास्थ्य विभाग में कोरोना को लेकर 22 आईडीएसपी की हुई बहाली, इन जिलों में होगी तैनाती

PATNA: राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मानव संसाधन कोषांग ने आईडीएसपी ने कुल 22 पदों पर बहाली की है. 

बहाली करने का मकसद कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए आईडीएसपी की अहम भूमिका है. इस कार्यक्रम के तहत इपीडेमोलिजिस्ट की पद स्वीकृत है. सभी की बहाली कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम के आधार पर की गई है. सभी को प्रमाण पत्र सत्यापन की ऑनलाइन की गई है. सारी प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग  को ध्यान में रखकर किया गया है. 

सभी चयनित 22 आईडीएसपी में पदस्थापना 22 अप्रैल तक चयनित किशनगंज, बेगूसराय, सीवान, सहरसा, बांका, गया, खगड़िया, भागलपुर, अररिया समेत 22 जिलों में किया जाएगा.  बता दें कि बिहार में कोरोना के 96 मरीज मिले है. जिसमें 42 लोग ठीक हो गए और 2 लोगों की मौत हुई है.