कोरोना के मामले कम लेकिन डरा रहे हैं मौत के आंकड़े, 24 घंटे में 900 लोगों की गई जान

कोरोना के मामले कम लेकिन डरा रहे हैं मौत के आंकड़े, 24 घंटे में 900 लोगों की गई जान

DESK : रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नये मामले आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. वर्तमान में देश में 18,84,937 सक्रिय मामले हैं. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.50 प्रतिशत है.


देश में कोरोना एक बार फिर से खतरनाक होता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन लगभग 900 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.34 लाख मामले सामने आए हैं और 893 लोगों की मौत हो गई.  संक्रमण से अब तक 4,94,091 लोगों की मौत हो चुकी है.


इस दौरान 3,52,784 लोग स्वस्थ भी हो गए. वहीं, एक दिन में 3,52,784 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिसके बाद संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,13,494 हो गई है.


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,65,70,60,692 कोरोना के डोज दिये जा चुके हैं. दूसरी तरफ रविवार सुबह तक 16,15,993 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. देश में अब तक 72,73,90,698 सैम्पल के टेस्ट हो चुके हैं.


बताते चालें कि देश में आज कोरोना संकट के दो साल पूरे हो गए हैं. 30 जनवरी 2020 को ही केरल में पहला मामला सामने आया था. इन दो सालों में साल 2021 में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी और इस दौरान कई लोगों की जान चली गई. वहीं अब ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर जारी है. देश में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है.