कोरोना के मामले घटे लेकिन, बढ़ रहे मौत के आंकड़े, 24 घंटे में 1217 मरीजों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Feb 2022 10:14:34 AM IST

कोरोना के मामले घटे लेकिन, बढ़ रहे मौत के आंकड़े, 24 घंटे में 1217 मरीजों की मौत

- फ़ोटो

DELHI : भारत में कोरोना के नए मामलों में लागातर गिरावट देखी जा रही थी। हालांकि, बीते दिनों की तुलना में आज फिर इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिनों की तुलना में करीब चार हजार अधिक केस सामने आए हैं। 


पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 71,365 नए पॉज़िटिव मामले मिले, 1,72,211 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 1217 मरीज की मृत्यु हुई है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8,92,828 है।


कल जो आंकड़े जारी किए गए थे, उसमें 67,597 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं, केंद्र सरकार ने आज कहा है कि बीते 24 घंटे में 71,365 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.5 प्रतिशत के करीब है। आपको बता दें कि कल 15,71,726 सैंपल की जांच की गई थी। 


भारत में इसके साथ ही अब कुल 8,92,828 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 1.72 लाख मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक देश में 4,10,12,869 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 170.87 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।