PATNA : शराबबंदी के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब जीविका दीदी सरकार के साथ उतर गई हैं. बाजार में मस्क की कमी को देखते हुए राज्य में जीविका समूह से जुड़े 1276 परिवारों ने अब तक 5 लाख से अधिक मास्क तैयार किए हैं. बसे अधिक मास शेखपुरा में बनाए गए हैं.
स्थानीय स्तर पर इसकी खपत अधिक हो रही है. इन मास्को की खरीद बैंक, बिजली कंपनी और स्वयंसेवी संस्था कर रहे हैं. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने पटना से 24 हजार और शेखपुरा से 20 हजार मास्क अपने कर्मचारियों के लिए जीविका दीदी से खरीदे हैं.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जीविका समूह की दीदीयों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी वजह से सब को सस्ता मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. पटना के बाढ़, मोकामा, बिहटा, नौबतपुर, फुलवारी शरीफ में मास्क बनाने का काम हो रहा है. वहीं सभी जिलों में भी मास्क बनाया जा रहा है. हर डीएम को उनके यहां के जरूरत के हिसाब से मास्क की मांग करने के लिए कहा गया है.