कोरोना के कहर के बीच आज से अनलॉक-2 की शुरुआत, जानें कहां मिली छूट और कहां है सख्ती?

कोरोना के कहर के बीच आज से अनलॉक-2 की शुरुआत, जानें कहां मिली छूट और कहां है सख्ती?

DESK : देश में बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच आज से देश में अनलॉक-2 की शुरुआत हो गई है. इसके लिए केंद्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. अनलॉक-2 का फेज एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा. देश में करीब तीन महीने तक रहे लॉकडाउन के बाद अनलॉक किया जा रहा है. अनलॉक के हर फेज में छूट की सीमा को बढ़ाई जा रही है. अनलॉक 1 में काफी गतिविधियों में छूट मिली थी, जिसके बाद अब अनलॉक 2.0 में छूट के दायरे को और बढ़ाया गया है. 

कहां है छूट, कहां है सख्ती....

1. आज से फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. 

2. नाइट  कर्फ्यू  का समय बदल गया है. अब दस बजे से सुबह पांच बजे तक  कर्फ्यू  लगाया गया है, पहले यह समय 9 से पांच था.

3.अब दुकानों में 5 लोग से ज्यादा भी जुट सकते हैं, लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा.

4. इसके साथ ही  केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 15 जुलाई से कामकाज शुरू हो सकेगा.

5 स्कूल-कॉलेज समेत तमाम तरह के शैक्षणिक संस्थान 31 जुलाई तक बंद ही रहेंगे. 

6. मेट्रो, सिनेमा हॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार,ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे.