BAGAHA : कोरोना वायरस के कहर से लोग हलकान हैं लेकिन पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में कोरोना वायरस के साथ तेंदुआ भी आफत बनकर सामने आ गया है। जंगल से भटक कर एक तेंदुआ गांव में पहुंच गया जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है।
घटना वाल्मीकि नगर के कदमहवा टोला की है जहां जंगल से भटक कर एक तेंदुआ इस गांव में पहुंच गया। लोगों ने जब तेंदुए को देखा तो वह वहां भागते-भागते एक घर में जा घुसा। तुरंत आनन-फानन में वन विभाग की टीम को इसके बारे में जानकारी दे गई।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अब तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुट गई है। इस पूरे इलाके में तेंदुए के आने की वजह से हड़कंप है। लोगों को लग रहा है कि कोरोना वायरस का खतरा तो ऐसे ही उनकी परेशानी बढ़ा रहा है ऊपर से यह तेंदुआ भी मुसीबत बनकर उनके सामने आ गया।