Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम
08-Apr-2020 06:30 AM
JAMUI : बिहार के जमुई में SDM ऑफिस से काम कर घऱ लौट रही महिला कर्मचारी को मंगलवार की रात पीट दिया. महिला कर्मचारी की पिटाई की खबर सुनकर जानकारी लेने पहुंचे दो मार्केटिंग ऑफिसर के साथ भी पुलिस ने बदसलूकी की और उनकी बाइक जब्त कर ली. इस वाकये के बाद कर्मचारियों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया. इस विवाद के बाद कर्मचारियों ने जमुई में राशन वितरण का काम रोकने का एलान कर दिया है.
मंगलवार की देर शाम की घटना
जमुई एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी प्रियंका कुमारी मंगलवार की शाम पति के साथ घर लौट रही थी. शहर के महाराजगंज चौक के पास जमुई के थानेदार के साथ बडी तादाद में मौजूद पुलिस जवानों ने लाठियां चलानी शुरू कर दी. प्रियंका कुमार गर्भवती होने के बाद भी कोरोना जैसी आपात स्थिति में काम कर रही थी. प्रियंका पुलिस से बार बार कहती रही कि वह सरकारी कर्मचारी है और दफ्तर से घर लौट रही है लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं सुना और उसके साथ मारपीट होती रही.
हाल लेने गये MO के साथ भी पुलिस की बदसलूकी
घबरायी प्रियंका कुमारी ने जमुई के एसडीएम को मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसडीएम ने दो एमओ को महाराजगंज चौक पर भेजा. एसडीएम के कहने पर गिद्धौर के एमओ मनोज कुमार और बरहट के एमओ मुकेश कुमार महाराजगंज चौक पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनके साथ ही बदसलूकी करना शुरू कर दिया. दोनों एमओ के साथ धक्का मुक्की की गयी और उनकी बाइक जब्त कर ली गयी.
नाराज कर्मचारियों का हंगामा
तब तक इस वाकये की खबर एसडीएम कार्यालय में काम रहे कर्मचारियों को मिली. वे कार्यालय के बाहर निकल कर हंगामा करने लगे. हालात खराब होते देख कर एसडीएम लखींद्र पासवान कर्मचारियों के पास पहुंचे लेकिन कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हुए. वे प्रियंका और एम ओ के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
हड़ताल पर गये कर्मचारी, अनाज वितरण रूकने की आशंका
इस वाकये के बाद जिले के आपूर्ति शाखा के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का एकान कर दिया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच गरीबों के बीच अनाज वितरण की जिम्मेवारी आपूर्ति शाखा की है. हड़ताल के कारण अनाज का वितरण रूकने की आशंका है. हालांकि देर रात तक अधिकारी मामले को सुलझाने में लगे थे.