ELECTION : कोरोना का ग्राफ गिरा तो EC ने दी खुले मैदान में रैली की इजाज़त, जानिए शर्तें

ELECTION : कोरोना का ग्राफ गिरा तो EC ने दी खुले मैदान में रैली की इजाज़त, जानिए शर्तें

DESK : पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कोरोना के चलते प्रचार प्रसार पर कई प्रतिबंध लगाये गये थे. लेकिन अब कोरोना संक्रमण की लगातार गिरती दर और बढ़ते टीकाकरण के मद्देनजर इन प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है. यानि इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी गई है. अब खुली जगहों मैदानों में होने वाली रैलियों के लिए जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी.  


चुनाव आयोग अब 11 फरवरी को फिर रोक की स्थिति को रिव्यू करेगा. इससे पहले 8 जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू होते ही आयोग ने रैली और रोड शो पर रोक लगा दी थी. इसके बाद 3 बार यह रोक बढ़ाई जा चुकी है.


आम चुनाव के दौरान पहले चरण के मतदान से ठीक पहले नियमों में दी गई छूट और राहत के तहत इनडोर के लिए 50% और बाहरी रैलियों के लिए 30% क्षमता की अनुमति है. हालांकि पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर अभी रोक जारी है. 20 व्यक्तियों की सीमा के साथ घर-घर अभियान हो सकता है.


चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि रैली की जगह पर कई एंट्री और एग्जिट गेट होना जरूरी हैं. रैली करने वाले आयोजकों को कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. कोरोना से बचने के लिए सावधानियों का पालन करवाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नोडल अफसर नियुक्त करेंगे।.हालांकि इसकी जिम्मेदारी जिले के DC और SSP पर रहेगी.




बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में अब दैनिक मामले घटने लगे हैं. आज की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 16 प्रतिशत कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 865 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 01 हजार 979 हो गई है.