कोरोना का दवा बना डॉक्टर ने खुद पर ही किया टेस्ट, चेन्नई के डॉक्टर की हुई मौत

कोरोना का दवा बना डॉक्टर ने खुद पर ही किया टेस्ट, चेन्नई के डॉक्टर की हुई मौत

DESK: देश में कोरोना संकट के बीच दवा बनाने का भारत समेत विश्व में काम चल रहा है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. इस बीच चेन्नई के एक डॉक्टर ने कोरोना का दवा बनाकर अपने ही उपर टेस्ट किया, लेकिन उस दवा ने ही डॉक्टर की जान ले ली है. 

देश में इस तरह की पहली घटना

कोरोना संकट के बीच दवा बनाने का कोशिश की जा रही है, लेकिन कोरोना की दवा टेस्ट के दौरान किसी डॉक्टर की मौत की यह पहली घटना संभवत: देश में हुई है. दिन रात डॉक्टर दवा बनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन कामयाबी अभी तक नहीं मिली है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पेरूंगुंडी के रहने वाले के शिवनेसन एक आयुर्वेदिक कंपनी के साथ फार्मासिस्ट और प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर वह काम कर रहे थे. शिवनेसन और उनके बॉस राजकुमार दवा बनाने की कोशिश कर रहे थे. जब दवा बनी तो शिवनेसन ने दवा की कई बूंदें खुद पीली. उसके बाद तबीयत बिगड़ी. इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि राजकुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई है. अब तक 1990 लोगों की मौत हो चुकी है.