कोरोना जांच से बचने के लिए मुंगेर से शेखपुरा भागा परिवार, मुंगेर वाले शख्स से था कनेक्शन, SP लिपि सिंह ने पकड़ा

कोरोना जांच से बचने के लिए मुंगेर से शेखपुरा भागा परिवार, मुंगेर वाले शख्स से था कनेक्शन, SP लिपि सिंह ने पकड़ा

MUNGER : बिहार में अबतक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से पहले कोरोना संक्रमित मरिज की मौत हो गई है. अबतक जितने भी लोग बिहार में कोरोना संक्रमित मिले हैं उसमें से 12  लोगों का मुंगेर वाले शख्स से कनेक्शन रहा है. यानि कि 24 में से 12 लोग मुंगेर वाले शख्स से जुड़े हैं. इसके बाद बिहार के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. मुंगेर वाले शख्स से जुड़े लोगों का तुरंत जांच कराई जा रही है. 

पुलिस मुंगेर वाले शख्स के संपर्क में आये और उससे बनी चैन को तोड़ने के लिए  जी तोड़ मेहनत कर रही है. इसी बीच बुधवार को मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल परिसर में रहने वाले परिवार ने कोरोना संक्रमण की जांच से बचने के लिए मुंगेर से भाग कर शेखपुरा के श्याम सरोवर पार्क में जगह ले लिया. जानकारी के अनुसार मुंगेर से भाग कर यह परिवार शेखपुरा में अपने रिश्तेदारों के घर छिपने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने संक्रमण के डर से उन्हें जगह नहीं दी. जिसके बाद दे पार्क में छुप गए.

नेशनल हॉस्पिटल परिसर से भागने वाले परिवार की जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह ने रात 11 बजे शेखपुरा एसपी से फोन पर इस मामले में बात की और मदद मांगी. जिसके बाद शेखपुरा पुलिस ने मुंगेर से भागे परिवार को शेखपुरा के श्याम सरोवर पार्क के पीछे खेत से पकड़ा. इनमें एक महिला, युवती, बुजुर्ग सहित दो युवक शामिल हैं. 

नेशनल हॉस्पिटल से शेखपुरा भागने के लिए इस परिवार ने बिना नम्बर वाली मारुति का इस्तेमाल किया. वहीं पुलिस को चकमा देने के लिए मारुति पर BY THE SPECIAL ORDER OF DISTRICT MAGISTRATE (D.M Munger) लिखा हुआ पेपर चिपका दिया था. पकड़े जाने के बाद रात के  12 बजे पूरे परिवार को पुलिस की निगरानी में एम्बुलेंस से मुंगेर भेज दिया गया, जहां इनकी जांच की जाएगी.