कोरोना जांच के लिए आये दो कैदी PMCH से फरार, इलाके में मचा हड़कंप

कोरोना जांच के लिए आये दो कैदी PMCH से फरार, इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही इस कोरोना क्राइसिस में देखने को मिली है. कोरोना की जांच कराने पीएमसीएच पहुंचे दो कैदी फरार हो गए हैं. इस घटना के सामने आते ही पटना पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे हैं.


घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मरीजों को कोरोना की जांच के लिए पीएमसीएच लाया गया था. लेकिन दोनों मरीज पुलिस को चकमा देकर भाग निकले हैं. इस घटना से इलाके के लोगों में भी हड़कंप मच गया है. जांच के बाद दोनों को जेल भेजा जाना था. लेकिन उससे पहले ही दोनों भाग निकले हैं.


कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार लोगों की पहले करानी है, उसके बाद ही उनको जेल में डालना है. ऐसे में दोनों अब पुलिस कस्टडी से फरार हो गए हैं. तो पटना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो रहे हैं.


बिहार में  अब तक कुल 70 कोरोना के पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. यानी कि सूबे में कोरोना का आंकड़ा तकरीबन 6 दर्जन हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार जो कुल 4 नए मामले सामने आये. जिसमें नालंदा के 3 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा मुंगेर जिले से भी एक मामला सामने आये हैं. बिहार में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक बिहार में आज 8 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें गुरूवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.