PATNA :कोरोना संकट का असर राज्य के खान एवं भूतत्व विभाग पर भी पड़ा है. कोरोना के कारण बुलाए गए लॉकडाउन के कारण अब राज्य के 100 बालू घाटों की बंदोबस्ती अटक गई है. इन घाटों की बंदोबस्ती अप्रैल में हो जानी थी लेकिन अब सरकार भी नहीं जानती इस की बंदोबस्ती कब तक हो सकेगी.
खान एवं भूतत्व विभाग ने पिछले महीनों राज्य के बालू घाटों की बंदोबस्ती शुरू कर दी थी लेकिन 350 बालू घाटों की बंदोबस्ती हो पाई थी कि कोरोना संकट आन पड़ा और बाकी 100 घाटों की बंदोबस्ती लटक गई. कोरोना के कारण विभाग को यद दूसरा घाटा लगा है.
इससे पहले कोरोना संकट के कारण विभाग कको राजस्व वसूली में झटका लगा था. राजस्व वसूली में विभाग अपने लक्ष्य से 20 फ़ीसदी पीछे रह गया और विभाग को 400 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा. विभाग का मानना था कि वह अपने लक्ष्य से अधिक राशि वसूल लेगा लेकिन कोरोना संकट के कारण वह अपना लक्ष्य भी पूरा नहीं कर सका. इसके बाद विभाग को बालू घाटों की बंदोबस्ती में दूसरा झटका लगा है. बालू घाटों की बंदोबस्ती पुरानी बालू नीति 2013 के तहत की गई थी इसकी अवधि दिसंबर 2019 में खत्म हो गई थी. लेकिन अगली बंदोबस्ती ना हो पाने के कारण उसे आगे बढ़ाया गया था. इससे पहले कि विभाग नई बंदोबस्ती के लिए बिहार बालू खनन नीति 2019 लागू कर दें कोरोना संकट आन पड़ा और विभाग सभी घाटों की बंदोबस्ती नहीं कर सका.