PATNA : कोरोना जैसी महामारी से मुकाबले के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी आम लोगों के बीच जागरूकता भरा संदेश दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि लोग हाथ धोते रहें और कोरोना अपनी जान से हाथ धो बैठेगा. दुनिया भर में कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए हाथ धोने और अन्य तरह के बचाव को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है. राबड़ी देवी ने भी इन्हीं बातों की अपील बिहार की जनता से की है.
हालांकि कोरोना वायरस को लेकर बिहार में सियासत भी कम नहीं हो रही है. राबड़ी देवी के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह सवाल किया था कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बिहार सरकार की तैयारी कैसी है. बिहार में जांच की धीमी रफ्तार पर तेजस्वी ने सवाल उठाए थे, तो राबड़ी देवी ने भी तेजस्वी के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए नीतीश सरकार की घेरेबंदी की थी.
देखिये वीडियो :
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रकाश संकल्प के दौरान राबड़ी देवी अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ हाथ में लालटेन लिए नजर आई थीं. तब राबड़ी देवी ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला केवल एकजुटता से किया जा सकता है. राबड़ी देवी लगातार यह मांग भी कर रही हैं कि उनके पति आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर रिहा किया जाये.