कोरोना : 18+ एज ग्रुप वालों के लिए अच्छी खबर, 10 अप्रैल से लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Apr 2022 03:43:04 PM IST

कोरोना : 18+ एज ग्रुप वालों के लिए अच्छी खबर, 10 अप्रैल से लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

- फ़ोटो

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, जहां केंद्र सरकार ने कोरोना से जारी जंग के बीच बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक आने वाले 10 अप्रैल से 18 और उससे ऊपर के उम्र के लोग कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। निजी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का बुस्टर डोज 10 अप्रैल से उपलब्ध होगा।


सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहले और दूसरे डोज के लिए चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध होगा। 18 साल उम्र के लोग निजी वैक्सीनेशन केंद्र पर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरा कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।


हालांकि बूस्टर डोज लेना लोगों की इच्छा पर निर्भर होगा, इसके लिए किसी तरह की बाध्यता निर्धारित नहीं की गई है। बताते चलें कि फिलहाल देशभर में 15 से अधिक उम्र वाले करीब 96 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है जबकि 15 से अधिक एज ग्रुप वाले लगभघ 83 % आबादी को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।