1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jun 2022 05:39:07 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कोरोना की बूस्टर डोज के तौर पर इमरजेंसी स्थिति में अब CORBEVAX का उपयोग किया जा सकेगा। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसकी मंजूरी दी है। कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके लोग आपातकालीन स्थिति में अब CORBEVAX को कोरोना की बूस्टर डोज के तौर पर ले सकेंगे।
इस बात की जानकारी हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल वैक्सीन कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने दी। BE की यह वैक्सीन इंडिया में निर्मित पहली वैक्सीन है जिसे विषम परिस्थितियों में कोरोना बूस्टर के रूप में DCGI से मंजूरी मिली है।
बीई की प्रबंध निदेशक महिला दतला ने बताया कि वे DCGI के इस फैसले से काफी खुश हैं। इससे कोरोना की बूस्टर डोज की कमी को दूर किया जा सकेगा। बीई कंपनी ने CORBEVAX की सौ मिलियन बूस्टर डोज भारत सरकार को उपलब्ध करायी है।