कांग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को 6 साल के लिए किया निष्कासित, आज BJP में हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को 6 साल के लिए किया निष्कासित, आज BJP में हो सकते हैं शामिल

DESK : बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों के बीच कांग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. मिल रही खबरों के अनुसार कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर उपाध्याय को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया है. वहीं ये खबरें आ रही हैं कि उपाध्याय गुरुवार को ही भाजपा जॉइन कर सकते हैं. 


वहीं, भाजपा के टिकट पर टिहरी से सिटिंग विधायक धनसिंह नेगी ने उपाध्याय के विरोध में अपना रुख साफ कर दिया है और उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं हैं. बता दें कुछ ही दिन पहले उपाध्याय की तमाम पद और ज़िम्मेदारियां भी कांग्रेस ने उनसे छीन लिये थे. माना जा रहा है भाजपा ने 70 में से केवल दो सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. जिनमें से एक सीट टिहरी की है. जो उपाध्याय के प्रभाव वाली सीट है. 


बता दें अब तक यहां से कांग्रेस ने घोषणा नहीं की है और अब इस सीट पर होने वाले इस उलटफेर के बाद ही दोनों पार्टियां यहां से उम्मीदवारों का ऐलान भी कर सकती हैं. यहां से कांग्रेस ने भी अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और अब इस सीट पर होने वाले इस बड़े उलटफेर के बाद ही दोनों पार्टियां यहां से उम्मीदवारों का ऐलान भी कर सकती हैं. लेकिन उससे पहले दलबदल को लेकर खबरों पर निगाहें टिकी हुई हैं.