1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Mar 2024 05:34:36 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड के बड़कागांव से कांग्रेस सांसद अंबा प्रसाद मुश्किलों में घिरती दिख रही हैं। अवैध खनन, जमीन और लेवी से जुड़े मामले में ईडी ने लगातार दो दिनों तक अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने कांग्रेस विधायक के घर से 35 लाख कैश बरामद किया है। इसके अलावा कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे हैं।
ईडी ने अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के ठिकानों पर हुई छापेमारी की जानकारी दी है। ईडी ने कहा है कि अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के ठिकानों के ठिकानों से छापेमारी के दौरान अवैध बालू खनन, लेवी वसूली, जमीन पर जबरन कब्जा करने से जुड़े के कई दस्तावेज मिले। ईडी बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है।
छापेमारी के दौरान कई डिजीटल डिवाइस, सर्किल ऑफिस और बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिख गई डायरियां और रसीद मिले हैं। कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है जिन्हे ईडी ने जब्त कर लिया है। ईडी की कार्रवाई को लेकर अंबा प्रसाद ने हमला बोला है और कहा है कि दो दिन तक उनके ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया।