ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा: मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं, वीडियो वायरल होने के बाद सियासी तूफान

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Jan 2022 09:33:31 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा: मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं, वीडियो वायरल होने के बाद सियासी तूफान

- फ़ोटो

DESK: कांग्रेस के एक प्रदेश अध्यक्ष के बयान ने देश भर में सियासी पारा गर्म कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रदेश अध्यक्ष ये कहते हुए सुने जा रहे हैं-मैं मोदी को मार सकता हूं औऱ उसे गाली भी दे सकता हूं. वैसे जब सियासी तूफान मचा तो कांग्रेसी नेता सफाई देने में जुट गये हैं।


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का बयान

ये मामला महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले का है. नाना पटोले महाराष्ट्र के भंडारा जिले के दौरे पर गये थे. वहां अपने समर्थकों से बात करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में नाना पटोले कह रहे हैं


“मैं 30 वर्षों से राजनीति में हूं. ये नेता लोग 5 साल में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर लेते हैं. मैं इतने वर्षों से राजनीति कर रहा हूं, परंतु एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है. जो भी मदद मांगने आया उसे हमेशा मदद की है. इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं. इसीलिए मोदी मेरे खिलाफ यहां प्रचार करने भी आया."


नाना पटोले का ये वीडियो थोड़ी देर में ही वायरल हो गया. उसके बाद बीजेपी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने अपने सभी जिलाध्यक्षों को पटोले के खिलाफ आक्रामक होने का निर्देश दिया है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी इसके बर्दाश्त करने वाली नहीं है. उधर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये सोंचने का विषय है कि कांग्रेस को राजनीतिक दल कहा जाए या फिर दहशत फैलाने वाला संगठन. कांग्रेस सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर और कह रही है. कांग्रेसी सरकार ने पाकिस्तान के सीमा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को 20 मिनट तक रोक कर रखवाया. 


फंसे प्रदेश अध्यक्ष की दिलचस्प सफाई 

मामला बढ़ते देख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सफाई दी है. वह भी दिलचस्प है. उन्होंने मीडिया से कहा “मेरे क्षेत्र में मोदी नाम का एक स्थानीय गुंडा लोगों को परेशान कर रहा है. लोगों ने उसके बारे में मुझसे शिकायत की थी. मैं उसी मोदी के बारे में बोल रहा था. उसका वीडियो बनाकर मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है.”  पटोले ने कहा कि मैं एक बार फिर से साफ करना चाहता हूं कि मैंने वहां जो कुछ भी कहा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं बल्कि मोदी नाम के लोकल गुंडे के बारे में कहा था.