कांग्रेस अध्यक्ष की रेस : मल्लिकार्जुन खड़गे आयेंगे पटना, प्रमोद तिवारी आज से कैंप करेंगे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Oct 2022 07:13:28 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष की रेस : मल्लिकार्जुन खड़गे आयेंगे पटना, प्रमोद तिवारी आज से कैंप करेंगे

- फ़ोटो

PATNA : कांग्रेस पार्टी में लंबे अर्से बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर जो चुनाव हो रहा है उसकी कवायद दिख रही है मल्लिकार्जुन खड़गे इसी सिलसिले में एक 11 अक्टूबर को बिहार दौरे पर होंगे। हालांकि उनके चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी आज ही पटना पहुंच रहे हैं। प्रमोद तिवारी पटना पहुंचकर पार्टी के वोटर्स को मलिकार्जुन खड़गे के पक्ष में एकजुट करेंगे इसके लिए उनकी तरफ से संपर्क अभियान चलाया जाएगा।




कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी आज सुबह 11:20 पर पटना पहुंचने वाले हैं। पटना पहुंचने के बाद वह बिहार कांग्रेस के नेताओं से वन टू वन मुलाकात करेंगे। कल यानी मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के पटना पहुंचने के बाद सुबह 11:30 बजे से सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद 1 बजे उनकी तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी सदाकत आश्रम में ही संबोधित किया जाएगा।




वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे 11 अक्टूबर को पटना वोट मांगने के लिए आ रहे हैं। पटना में वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और वोट मांगेंगे। मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में मल्लिकार्जुन करीब 10 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनका समर्थन मांगेंगे।