कोबरा की जिंदगी बचाने के लिए दे दी अपनी जान, डंस लिया उसी सांप ने जिसे बचाया

कोबरा की जिंदगी बचाने के लिए दे दी अपनी जान, डंस लिया उसी सांप ने जिसे बचाया

BETTIAH :कोबरा सांप की जान बचाने में एक युवक ने अपनी जान दे दी । सांप को सुरक्षित बचा कर सुदामा अपने घर तो ले आया लेकिन इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया। इलाज के दौरान स्नैक ब्वॉय की मौत हो गयी।


पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी इलाके में स्नैक ब्वॉय के रूप में चर्चित  22 साल के सुदामा की शुक्रवार को मौत हो गयी। दोपहर में जिस कोबरा को पकड़ कर वह लाया था, उसी ने सुदामा को डंस लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी। परिजन हॉस्पिटल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, प्रखंड की बहुअरवा पंचायत की बंगाली कॉलोनी के वार्ड नंबर एक निवासी साधन दास के पुत्र सुदामा दास की गुरुवार की देर शाम कोबरा सांप के डंसने से मौत हो गयी।


सुदामा के पिता ने बताया कि गुरुवार को फोन आने पर सुदामा दिन में करीब एक बजे डूंगरी गांव से सांप निकलने के लिए गया था। वहां उसने कोबरा सांप पकड़ा और उसे लेकर घर आ गया। देर शाम सांप को छोड़ने के लिए वह उसे निकाल रहा था, तभी सांप ने काट डंस लिया। सुदामा की तबियत बिगड़ने लगी. परिजन हॉस्पिटल चलने को कह रहे बात कह रहे थे। इसपर सुदामा ने कहा कि पहले सांप को छोड़ दीजिए, तभी हॉस्पिटल चलूंगा।


परिजन पहले उसे कुअरापट्टी झाड़-फूंक के लिए ले गये और फिर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल ले गये जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि सुदामा सांप पकड़ने में माहिर था। कहीं से फोन आता था, सुदामा वहां मदद के लिए पहुंच जाता था।