DESK : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ साईबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से आरोपी सरफराज को गिरफ्तार किया है. सीएम योगी को शनिवार यानी 13 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की है.
दरअसल, लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. इस पत्र में मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. चिट्ठी में लिखा था कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. साथ ही लिखा था कि ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगो ने रुलाया है उनके आंसुओ का बदला लिया जाएगा.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के अंदर दो बार मारने की धमकी दी गई. 8 अगस्त से पहले 2 अगस्त को भी सीएम को धमकी मिली थी. साथ ही उन्हें यूपी चुनाव से पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.