1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Feb 2023 05:51:09 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आ रही है, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया। सीएम आवास के बाहर बम होने की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन की। जांच के दौरान मामला फर्जी निकला, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल सीएम आवास की सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर सीएम योगी के आवास के बाहर बम होने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर सीएम आवास के बाहर और आसपास के इलाकों में सघन जांच की गई हालांकि किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सघन जांच की जा रही है।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर बम की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एहतियात बरतते हुए सघन चेकिंग कराई गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। अब तक की जांच में सूचना फर्जी निकली है। सूचना देने वाले का पता लगाया जा रहा है और एहतियात के तौर पर आसपास के सभी इलाकों में चेकिंग की जा रही है।