योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, हिन्दू युवा वाहिनी संगठन को किया भंग

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Aug 2022 04:23:05 PM IST

योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, हिन्दू युवा वाहिनी संगठन को किया भंग

- फ़ोटो

DESK : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के सभी इकाइयों को भंग कर दिया है. अब हिन्दू युवा वाहिनी की कोई इकाई नहीं रहेगी. सीएम योगी ने पहले ही इस संगठन को भंग करने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके संगठन के कई छोटे-छोटे इकाई काम कर रहे थे. लेकिन अब इन सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है. अब हिन्दू युवा वाहिनी संगठन पूरी तरीके से खत्म माना जाएगा.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी संगठन की नींव रखी थी. इसकी शुरुआत गोरखपुर में करीब 20 साल पहले हुई. योगी आदित्यनाथ का खुद भी गोरखपुर से गहरा संबंध है. वह गोरखपुर मठ के महंत हैं और वहां से सांसद भी चुने गए. योगी आदित्यनाथ का अध्यात्म की दुनिया से राजनीति में आना गोरखपुर और यहां बनी हिंदू यूवा वाहिनी से ही संभव हुआ. हिंदू युवा वाहनी खुद को एक सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन बताता है.