सीएम अंकल से बिहार के 200 बच्चों ने किया रिक्वेस्ट, हमें किसी तरह घर पहुंचाइए

सीएम अंकल से बिहार के 200 बच्चों ने किया रिक्वेस्ट, हमें किसी तरह घर पहुंचाइए

PATNA : बिहार के दो सौ बच्चे हजारों किलोमीटर दूर एक राज्य में लॉकडाउन के बीच फंसे पड़े हैं। बच्चों के मम्मी-पापा उन्हें घर चाहकर भी नहीं ला पा रहे। बच्चों को कोरोना वायरस का डर सता रहा है। अपने घर से दूर बच्चे किसी भी तरह अपनों के बीच पहुंचना चाहते हैं। बच्चों ने सोशल मीडिया के जरिए बिहार के सीएम से घर पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं। 


आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्थित विश्व शांति स्कूल के बच्चों ने सीएम और डीएम अंकल से गुहार लगाते हुए कहा है कि वे किसी तरह उन्हें उनके घर पहुंचा दें। दरअसल इस स्कूल में तत्काल में बिहार के लगभग दो सौ बच्चे फंसे हुए हैं। ये सभी बच्चे बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले है जो घर से दूर रहकर हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इनके स्कूल की पढ़ाई पूरी तरह बंद हैं और तो और इस बीच स्कूल में गर्मी की छुट्टियां भी कर दी गयी है। अब बच्चे घर आने के लिए छटपटा रहे हैं और पूरे देश में फैले कोरोना का डर भी उन्हें सता रहा है। बच्चों के मम्मी-पापा चाहकर भी उन्हें घर नहीं ला पा रहे। 


आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के इस चर्चित स्कूल में बिहार के करीब दो सौ बच्चे इस वक्त फंसे पड़े हैं। इन बच्चों में अकेले भोजपुर जिले के लगभग 50 बच्चे हैं। इन बच्चों ने भोजपुर के डीएम अंकल से भी घर पहुंचाने की गुहार लगायी है। इन बच्चों के मम्मी-पापा और पूरा परिवार परेशान है कि इस विश्वव्यापी आपदा के बीच उनके छोटे-छोटे बच्चों की क्या हालत हो रही होगी। अकेले उन्हें डर लग रहा होगा। इस वक्त बच्चों के अपने मम्मी-पापा की ज्यादा जरूरत है । इन अभिभावकों ने भी हाथ जोड़ कर बच्चों को घर पहुंचाने की व्यवस्था करने की गुहार बिहार सरकार से की है।