CM ममता ने नहीं उठाया मंत्री पार्थ चटर्जी का कॉल, 4 बार किया था फोन

CM ममता ने नहीं उठाया मंत्री पार्थ चटर्जी का कॉल, 4 बार किया था फोन

DESK : पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी जो कि शिक्षक भर्ती घोटाला में आरोपी पाए गये हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईडी के द्वारा शिकंजा कसे जाने का अहसास उन्हें पहले हो गया था. यही वजह है कि पार्थ चटर्जी ने मदद के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 4 बार फोन भी किये. लेकिन ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी का फोन रिसीव नहीं किया. हालांकि ईडी ने अपनी कार्रवाई में ममता बनर्जी का भी जिक्र किया है.


बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला में पार्थ चटर्जी से पूछताछ के बाद ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज की गई. जिसके बाद पार्थ चटर्जी मदद के लिये ममता बनर्जी को 4 बार फोन किया. लेकिन सीएम बनर्जी ने फोन रिसीव नहीं किया. ईडी ने भी कागजी करवाई में इस फोन कॉल का जिक्र किया है. तृणमूल कांग्रेस ने ईडी के इस कार्रवाई का विरोध किया है.


जानकारी के मुताबिक, एसएससी ग्रुप-डी नियुक्ति घोटाले मामले में भी पार्थ चटर्जी नाम आय है. छापेमारी में ईडी के हाथ इस घोटाले की कागजात लगी है. फ़िलहाल ममता बनर्जी और पार्थ चटर्जी से दूरी बनाती नजर आ रही हैं. ममता के दूरी बनाने के आरोप बंगाल भाजपा के नेता भी लगा रहा हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि दोनों का जुड़ाव जगजाहिर है. ममता की चुप्पी उनके करीबी के अपराध को स्वीकार करती है.