सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली, गिरफ्तारी को दी थी चुनौती

सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली, गिरफ्तारी को दी थी चुनौती

DELHI: दिल्ली शराब घोटाले में आखिरकार ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देर रात अरेस्ट कर लिया था। गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब खबर आ रही है कि केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जो याचिका दाखिल की थी उसे वापस ले लिया है।


दरअसल, कथित शराब नीति घोटाले में ईडी ने लंबी जद्दोजहद के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवारी की रात अरेस्ट कर लिया था। यह शराब घोटाले में 16वीं गिरफ्तारी है। सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर चार घंटे सर्च ऑपरेशन करने के बाद ईडी उन्हें अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए केजरीवाल ने देर रात सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोई फायदा नहीं मिला।


जिसके बाद शुक्रवार की सुबह केजरीवाल ने ईडी के एक्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की लेकिन अब उन्होंने वह याचिका वापस ले ली है। सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शीर्ष अदालत को बताया है कि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है, इसलिए याचिका वापस ली जा रही है। आज ही उनकी रिमांड पर सुनवाई होनी है, जिसमें केजरीवाल के वकील कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। थोड़ी देर बाद ईडी केजरीवाल को कोर्ट में पेश करने वाली है और कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी।