DESK : सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लाइट मशीन गन यानी कि एलएमजी के साथ मुख्यमंत्री के बेटे की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया है. हालांकि मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में उस तस्वीर को फेसबुक से डिलीट कर दिया गया है. मगर विपक्षी नेता LMG को खतरनाक बताते हुए इसकी जांच की मांग कर रहे हैं.
घटना त्रिपुरा की है. जहां मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव के बेटे की तस्वीर एक ‘लाइट मशीन गन' (एलएमजी) के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसके बाद से विपक्ष उनपर लगातार निशाना साध रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबल भौमिक ने कहा कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है क्योंकि संबद्ध व्यक्ति मुख्यमंत्री का बेटा है. बता दें कि देब का 17 वर्षीय बेटा अंग्रेजी माध्यम के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है.
भौमिक ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मुख्यमंत्री के बेटे को एक बंदूक के साथ घूमते देखा गया. बंदूक के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. यह लोगों के लिए खतरनाक है. हम मामले की जांच चाहते हैं ताकि पता किया जा सके कि उसे बंदूक कैसे मिली और क्या वह लाइसेंसी थी. वहीं सहायक पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सेवा नियमों के अनुसार आम लोगों को सरकारी बंदूक रखने की इजाजत नहीं है. हालांकि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.